शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स) एक दिवसीय सलेक्शन प्रतियोगिता कल रविवार,19 मई को होगी,श्रेष्ठ चयनितों को नकद पुरुस्कार और टीम का टी-शर्ट भी मिलेगा !
- CDCA
- 19 May, 2024

चित्तौडगढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स) एक दिवसीय सलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन कल 19 मई,रविवार को सुबह 9:30 बजे चित्तौड़गढ़ के भीलवाड़ा बाई पास रोड़, किर खेडा चौराहा स्थित कान्हा रिजोर्ट के ए.सी.होल में होगा ! शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन सचिव चंदन जैन ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं का आयोजन युनियन चैस क्लब और टाईगर चैस क्लब के संयुक्त तत्वाधान और जिला शतरंज संघ के मुख्य आयोजक एवं चित्तौडगढ़ चैसकिंग एकेडमी के सहयोग से होगा ! जिसमें स्विस सिस्टम और फिड़े नियमों से 5-5 राउंड बालक और बालिकाओं मे होंगे ! श्रेष्ठ चयनित 10 बालक और 10 बालिकाओं अलग-अलग आयु वर्गो मे ट्राफी, 6000/- रु से भी अधिक नकद पुरुस्कारों के अलावा टीम का टी-शर्ट भी मिलेगा ! साथ हीं उदयपुर मे 24 ,25 एवं 26 मई को 3 दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता के लिए 2 बालक और 2 बालिकाओं को जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा! प्रतियोगिता कि तैयारी में शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा़, सचिव निलेश बल्दवा, आयोजन समिति के मनोज वशिष्ठ,चंदन जैन,पीयूष काबरा, डॉ. लीना भट्टाचार्य, डॉ. सुशील मेहता, लीला आगाल,जया तोषनीवाल,आशुतोष कुमार , गोविंद चांवला,चेतन गौड़, गोविंद मुरोठिया, रुपेश सोनी,दीप सिंह,विष्णु शंकर कुमावत,अली असगर बोहरा,वरुण कृपलानी आदि लगे हुए है ! निलेश बल्दवा, सचिव- चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ